युवक के खाते पर राघौगढ़ में किसी अज्ञात व्यक्ति ने करा ली 45 हजार की LED फाइनेंस : पीड़ित युवक पहुंचा SP के पास

शिवपुरी। खबर एसपी कार्यालय से आ रही है। जहां एक युवक ने अपने साथ हुए फर्जीबाढ़ा के ममाले को लेकर एसपी से शिकायत दर्ज करायी है। युवक ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने
युवक के नाम से सैनी एण्ड इलेक्ट्रानिक्स राघौगढ़ जिला गुना से सैमसंग एलईडी 44 हजार 990 रुपए में होम केडिट कंपनी से फायनेंस करवाने के लिए उक्त दुकानदार व एल.ई.डी. प्राप्त करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध धोखाधडी का प्रकरण कायम किये जाने को लेकर एसपी से मांग की है।
जानकारी के अनुसार सोनू जाटव पुत्र कल्ला जाटव निवासी ग्राम सिंहनिवास शिवपुरी ने बताया कि में वाहन चलाकर अपने व अपने परिवार का जीवनयापन करता हूं। अभी तीन-चार दिन पहले मेरे मोबा नंबर 6392234740 पर कटूमर केयर से फोन आया कि तुम्हारे नाम से एक सैमसंग कंपनी की एलईडी टीवी फायनेंस हुई है तब मैने बताया गया कि मेरे द्वारा न तो कोई टीवी ली गई है, और न ही फायनेंस करवाई हैं, आपकी कंपनी ने मैंने पूर्व में दो मोबाईल फायनेंस कराये थे।
उनकी किस्त व समस्त संपूर्ण धनराशि जमा करा दी इसके बाद उन्होंने कहा कि हम दुकानदार का बिल भेज रहा है इसके बाद उन्होंने मेरे व्हाट्सप्प पर सैनी एण्ड इलेक्ट्रानिक्स इलेक्ट्रिकल्स स्थान एमजी रोड राधौगढ जिला गुना प्रो जगदीश सैनी, योगेन्द्र सैनी जिनके मोबा. 9752019830, 8839920911 का बिल भेजा। तब मैंने कहा कि यह बिल मेरा नहीं है किसी ने मेरे नाम से फर्जी तरीके से बिल बनाया गया है और फर्जी हस्ताक्षर अंग्रेजी में किये है जबकि श्रीमान मैं हिन्दी हस्ताक्षर करता हूं।
पीड़ित ने बताया कि मुझे कंपनी द्वारा किस्त जमा करने के लिए बार-बार फोन किया जा रहा है और मेरी सिविल स्कोर भी कम होता जा रहा है जिससे में काफी परेशान हूं। इसलिए अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे नाम से सैमसंग कंपनी की एलईडी टीवी रूपये 44 हजार 990 में होम केडिट कंपनी से फायनेंस करवाने के लिए उक्त दुकानदार व एल.ई.डी. प्राप्त करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण कायम किया जाना आवश्यक है।
एसपी को आवेदन देते हुए मांग की है कि मेरे नाम से फर्जी बिल बनाकर व फर्जी हस्ताक्षर कर एलईडी टीवी फायनेंस कराई गई है इसलिए उक्त मोबाइल नंबरों से संपर्क किया जाकर इनके विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण कायम किया जावे जिससे में झूठे प्रकरण से बच सकूं और मेरा सिविल स्कारे ठीक हो सके।
