बडी खबर: फॉरेस्ट के पीछे चिंकारा कोठी के पास जंगल में पेड से लटका मिला नरकंकाल, शिनाख्त में जुटी POLICE

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के गुना नाका के पास चिंकारा कोठी से आ रही है। जहां कोठी के पीछे जंगल में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह लाश लगभग डेढ माह से ज्यादा दिन पुरानी बताई जा रही है। जिसे कीडों ने बुरी तरह से छतिविक्षिप्त कर दिया है। इस मामले की सूचना पर फोरेस्ट की टीम सहित देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस युवक की शिनाक्त के प्रयास में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के चिंकारा कोठी के पास जंगल में एक युवक लाईट नहीं आने पर उसे सही करने जा रहा था। तभी उसे एक पेड से लाश लटकी हुई मिली। जिसके चलते वह बुरी तरह से घबरा गया। तत्काल इस मामले की सूचना फोरेस्ट के रेंजर गोपाल जाटव को दी। गोपाल जाटव मौके पर पहुंचे और पूरी घटना पुलिस को बताई।
इस मामले की सूचना पर एसडीओपी,फोरेंसिंक एक्सपर्ट सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और लाश को नीचे उतारकर पीएम के लिए भिजवाया। यह लाश लगभग डेढ माह अधिक पुरानी बताई जा रही है। जिसे कीडों ने बुरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया है। इस मामले में पुलिस अब युवक की शिनाक्त के प्रयास में जुट गई है।
यहां बता दे कि संता रावत को कि लाईट सही करने गया हुआ था। उसने इस लाश को देखा था। इस मामले की सूचना पर फोरेसिंक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने देखा तो लाश के पास एक 500 रूपए का फटा हुआ नोट शराब की बोतल और एक पानी की खाली बोतल मिली है। अब इस युवक ने आत्महत्या की है या हत्या यह जांच का विषय है। पुलिस फिलहाल युवक की शिनाक्त के प्रयास में जुट गई है।
