बाडे में बंधी 8 भैंसों को चुरा ले गए चोर,पुलिस की सक्रियता से जंगल से बरामद कर लिया

शिवपुरी। खबर जिले के छर्च थाना क्षेत्र के गढला गांव से आ रही है। जहां एक किसान के बाडे में बंधी 8 भैंसो को अज्ञात चोरों ने रात्रि में चोरी कर लिया। इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने पुलिस थाना छर्च में की। जहां पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाई और इन भैंसों को जंगल से बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ये भैंसे गढला गांव के रहने वाले किसान रामनिवास यादव की थी। किसान की शिकायत पर छर्च थाना पुलिस भैंसो की तलाश शुरू कर दी थी। छर्च थाना प्रभारी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कड़वानी के जंगल में भैसों की तलाश शुरू कर दी थी। जहां तलाशी के दौरान जंगल मे तलैया के पास चोरी हुई भैंसे बैठी मिली थीं। पुलिस ने सभी 8 भैंसों को बरामद कर किसान के सुपुर्द कर दिया है।
Advertisement
