चायना हत्याकांड: 2 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली,जब तक मामले का खुलासा नहीं होगा भूख हडताल शुरू

शिवपुरी। जिले के बैराड थाना क्षेत्र में बीते 10 अक्टूबर को दिन दहाडे एक महिला की लूट और उसके बाद हत्या के मामले में 2 माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। इसे लेकर परिजन लगातार पुलिस को इस हत्याकाण्ड का खुलासा करने के लिए विनती कर रहे है। परंतु उसके बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है। जिसके लेकर बीते दो दिन पहले परिजनों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन सौंपकर धरने पर बैठने की बात कही थीं इसी के चलते अब आज परिजन बैराड थाने के बाहर टेंट लगातार ​अनिश्चितकालीन भूख हडताल पर बैठ गए है।

दरअसल बीते 10 अक्टूबर 2023 को चायना शर्मा पत्नि अजय शर्मा की अज्ञात आरोपीयों ने घर में घुसकर लूटपाट कर गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने कई आरोपीयों को उठाया भी परंतु उसके बाद संदेहीयों को छोड़ दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया था कि दिन दहाड़े एक महिला के साथ घर में घुसकर लूटपाट और उसके बाद दिल दहला देने वाले तरीके से उसकी हत्या के आरोपी खुलेआम घूम रहे है। पुलिस अभी तक आरोपीयों तक पहुंचना तो दूर इस निर्मम हत्याकांड में आरोपीयों की पहचान तक नहीं कर सकी है।

जब पुलिस से इस मामले में मदद की गुहार लगाई तो पुलिस ने भी महज चुनाव होने का हवाला देते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया। यह कि अब तो चुनाव भी खत्म हो गए हैं और दिन दहाडे एक महिला की लूट के बाद हत्या का मामला अब पूरी तरह से दबा दिया गया है। जिससे पूरे समाज में रोष व्याप्त हो गया था। जिसमें परिजनों ने पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था। अब तीन दिन बीत जाने के बाद परिजन थाने के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हडताल पर बैठ गए है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *