KARERA NEWS- भाई दतिया गया था, भाभी फांसी के फंदे पर झूल गई

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के सुनारी चौकी क्षेत्र के अंदौरा गांव से आ रही है। जहां एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया। अब महिला ने यह कदम क्यों उठाया यह जांच का विषय है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मृतिका सुलेखा पाल पत्नि पवन पाल निवासी अंदौरा ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया। मृतिका के ननद सपना पुत्री प्रेमनारायण पाल उम्र 18 साल ने पुलिस को बताया है कि वह और उसकी मां मूर्ति पाल खेत पर गई हुई थी। उसका भाई पवन पाल किसी काम से दतिया गया हुआ था।
जब वह और उसकी मां खेत से लौटकर आई तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। जब दरवाजा तोडकर अंदर देखा तो उसकी भाभी सुलेखा पाल फांसी के फंदे पर लटक रही थी। तत्काल फंदे को हसिया से काटा परंतु भाभी की मौत हो चुकी थी। अब महिला ने यह कदम क्यों उठाया यह जांच का विषय है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।