BREAKING NEWS: भ्रष्ट CMHO ने शिकायतों के बाद भी कार्यवाही नहीं की,लोकायुक्त ने 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों रघुराज धाकड को दबौच लिया

शिवपुरी। अभी- अभी खबर जिले के बैराड समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से आ रही है। जहां आज ग्वालियर की लोकायुक्त की टीम ने एक कंपाउण्डर को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबौचा है। इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि रिश्वत का गढ बने बैराड स्वास्थ्य केन्द्र की कई बार शिकायतें सीएमएचओं के पास भी पहुंची है। परंतु सीएमएचओ चढाबा के बाद मामले को दबा देते थे। परंतु अब यह मामला लोकायुक्त के पास जा पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में फरियादी सोनू जाटव निवासी टौरिया ने शिकायत करते हुए बताया कि बैराड के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वह एमएलसी कराने पहुंचा था। जहां अस्पताल में पदस्थ मेल नर्स यानी कंपाउंडर रघुराज धाकड ने उससे 3 हजार रूपए की रिश्वत मांगी है। इस शिकायत पर टीम ने उसे टेप रिकॉर्डर देकर बात को रिकॉर्ड करने की कहा।

उसके बाद आज रिश्वत देने की बात तय हुई। जहां फरियादी जैसे ही समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा और कंपाउडर रघुराज धाकड निवासी जौराई को 5 हजार की रिश्वत दी। लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड लिया। यह पूरी कार्यवाही अस्पताल के सीसीटीव्ही में भी कैद हुई है। इस कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त की टीम में डीसपी प्रधुम्न सिंह पाराशर, विनोद कुशवाह, डीएसपी राघवेन्द्र सिंह ऋषिश्वर, , हेड कांस्टेबल इकवील खान, धनंजय पांडे, देवेन्द्र, कॉंस्टेवल विश्वमर भदोरिया, सुरेन्द्र सेमिल, मेतराम राजौरिया, सुनील राजपूत, बलवीर, अंकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *