कट्टे की नौक पर BIKE सवार परिवार के साथ मारपीट: भागने पर कट्टे से किया फायर, FIR

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से है। जहां कट्टे की नोक पर बाइक को रोक बाइक चालाक और उसकी पत्नी व मां के साथ एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर दी। जान बचाकर भागे तीनों बाइक सवार पर पीछे से फायर कर दिया।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 294, 323, 336 की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। बता दें कि जिले में अवैध हथियारों का चलन बढ़ता ही जा रहा है। कुछ रोज पूर्व करैरा थाना क्षेत्र में एक युवक का हाथ में कट्टा लेकर धमकाने का वीडियो सामने आया था और अब पिछोर थाना क्षेत्र में कट्टे की नोक पर पुरानी रंजिश की में भड़ास निकाली गई।

मोहनगढ़ गांव के रहने वाले 30 साल के बल्लू पुत्र भैयालाल पाल ने बताया कि बीते रोज में अपनी पत्नी प्रीति और मां गोकुल बाई के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव से बनौटा जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में सलौरा का रहने आदेश चौहान मिल गया। आदेश के हाथ में कट्टा था जिसे तान कर बाइक को रुकवा लिया और मेरी व मेरी पत्नी और मां के साथ मारपीट करने लगा। हम जैसे तैसे आदेश के चंगुल से बचकर भागे इस बीच आदेश चौहान ने कट्टे से फायर भी जोंक दिया। पिछोर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *