सास के जेठानी के साथ रहना बहू को गुजर रहा था नागवार: बहू ने सास को जमकर पीटा, बहू पर FIR दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के दबियाकलां मजरा रामनगर गांव से है। जहां एक बहू ने अपनी सास के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। दरअसल महिला की सास अपनी बड़ी बहू के साथ रह रही थी। इसी बात से महिला खफा थी। पुलिस ने महिला के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

जानकारी के अनुसार भागोबाई लोधी के दो बेटे हैं। भागोबाई अपने बड़े बेटे रामजी लाल के रहने लगी थी। इसी बात से भागोबाई की छोटी बहू दीपलता चिड़ी हुई थी। मामला संपत्ति से भी जुड़ा था। दीपलता चाहती थी कि उसकी सास भागोभाई उसके साथ रहे लेकिन भागोबाई ने अपनी बड़ी बहू के साथ रह रही थी।

बताया कि बुधवार शाम 4 बजे भागोबाई अपने नाती के साथ घर के बाहर बैठी हुई थी। तभी जिठानी के साथ सास के रहने से चिड़ी छोटी बहू ने अपनी सास से फिर एक बार उसके साथ रहने की बात की थी। सास ने उसे अच्छे न रखने की बात कहकर मना कर दिया था।

बताया कि सास की इस बात से भड़की छोटी बहू दीपलता ने अपनी सास की बेरहमी से मारपीट कर दी। शिकायत के बाद पिछोर थाना पुलिस दीपलता लोधी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *