मतगणना सामग्री जमा करने गए चौकीदार के साथ जमकर मारपीट: जिंदगी और मौत से जूझ रहा है पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक महिला अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची है। महिला ने पुलिस पर कोई सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए एसपी से मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार दुलारी परिहार पत्नि नारयण परिहार निवासी ग्वालीपुरा थाना पोहरी ने बताया कि मेेरे पति चौकीदार है। जो कि ग्राम जाखनौद मेंं पदस्थ है। बीते 4 दिसंबर को वह मतगणना सामग्री जमा करने शिवपुरी गए थे। जिसके बाद वह घर नहीं लौटे तो हमने पता लगाने का प्रयास किया तो शिवपुरी में टीवीएस ऐजंसी के पास बेहोसी की हालत में पड़े मिले।
इसके बाद हमने उन्हें शिवपुरी अस्पताल में उपचार कराया गया। इस दौरान उन्हें मेडीकल कॉलेज भेज गया। जहां से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया है। जिनका ग्वालियर उपचार चल रहा है। जहां जिंदगी और मौत से जूझ रहे है। इस घटना की शिकायत पोहरी थाने पर की गई लेकिन कोई सुुनवाई नहीं की गई।
इसके बाद जब महिला के पति नारायण को जब होस आया तो बताया कि गांव के ही युवक नेपाल परिहार पुत्र कैलाश परिहार निवासी ग्वालीपुरा ने ही उनके साथ मारपीट की थी। पोहरी थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित महिला ने एसपी के पास पहुंच आवेदन देकर आरोपी पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।