छेडछाड के मामले में आरक्षक के दोस्त को सजा हुई तो युवती और उसके परिवार को बेरहमी से पीटा,थाना प्रभारी बोले- युवक बाईक चोर है,पूरा परिवार बदमाश है

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पुलिस अधीक्षक के पास अपने फरियाद लेकर आए एक युवक ने करैरा थाने में पदस्थ आरक्षक और उसके दोस्त पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में पीडिता ने अपने साथ साथ मां और भाई के साथ भी मारपीट का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं इस मामले में पीडिता ने अपने भाई पर जबरन शांति भंग की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। इस मामले को थाना प्रभारी ने सिरे से नकार दिया है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए करैरा कस्बे के रहने वाले भरत पुत्र सुरेश जोशी ने बताया कि उसकी बहन के साथ चार साल पहले नीरज नाम के युवक ने छेड़छाड़ कर दी थी। इस मामले में उसकी बहन की गवाही होनी थी। नीरज का दोस्त श्रीवास्तव करैरा थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। वह बयान बदलने की लगातार धमकी दे रहा था। लेकिन जब बहन ने अपने बयान नहीं बदले तो न्यायालय ने आरोपित नीरज को दो साल के लिए जेल भेज दिया था। इसी बात से आरक्षक संजीव श्रीवास्तव नाराज है।
भरत जोशी ने बताया कि 19 दिसम्बर की शाम आरक्षक संजीव श्रीवास्तव उसके घर आया और मेरी व मेरी मां-बहन के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद नीरज मुझे करैरा थाने लाया और मेरे साथ मारपीट भी की, इसके बाद मुझ पर शांति भंग का मामला दर्ज कर जेल भिजवा दिया। इस दौरान मेरे पिता जो करैरा की रक्षा समिति के प्रमुख कैप्टन हैं उन्होंने भी इसका विरोध किया। लेकिन आरक्षक संजीव ने उनकी भी बात नहीं मानी। आज उसके पिता ने एसडीएम न्यायालय से उसकी जमानत कराई है। आरक्षक संजीव श्रीवास्तव ने उसे लूट व चोरी के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी है। इसी की शिकायत करने आज वह एसपी ऑफिस पहुंचा है और आरक्षक के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि भरत जोशी बाइक चोर है, यह सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए कैद हुआ है। चोरी की वारदात को स्वीकार नहीं कर रहा है। इस पर पहले से चोरी के कई मामले दर्ज हैं। पूरा घर बदमाश है और उनके द्वारा लगाए जा रहे आरोप भी पूरी तरह से निराधार और झूठे हैं।