तेज रफ्तार BOLERO एक AUTO में जा घुसी: पैदल जा रहे राहगीर सहित 3 घायल

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही हैै। क्षेत्र के कत्था मिल के पास थीम रोड पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ऑटो एक पैदल राहगीर से जा टकराया। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम छोटी नोहरी के रहने वाले नेतराम ओझा उम्र 32 साल और संतोष निगम उम्र 40 साल ऑटो में सवार होकर मेडिकल कॉलेज की तरफ जा रहे थे। तभी थींम रोड़ कत्था मिल के पास पीछे से आ रही एक बोलेरो वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी।

बता दे कि टक्कर इतनी जबरदस्ती की ऑटो पलटते हुए आगे पैदल जा रहे नोहरी के रहने वाले एक 50 साल के बुजुर्ग जगदीश कुशवाह निवासी नोहरी में जा टकराया। इस हादसे में ऑटो सवार नेतराम ओझा व संतोष निगम और वही पैदल जा रहे जगदीश कुशवाह घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *