पति की मौत के बाद ससुरालजन जमींन हडपना चाहते है,बच्चों को लेकर SP के पास पहुंची महिला

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक महिला ने शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की फरियाद लगाई है पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति की मौत के बाद अब ससुराल वाले उसकी जमीन से आजाद को हड़पना चाहते हैं। तब आरोपी गणों द्वारा लगातार महिला को धमकी दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार छर्च थाना थाना क्षेत्र के गल्थुनी गांव की रहने वाली भूरी कुशवाह पत्नी स्व० हरज्ञान कुशवाह ने सास हल्की पत्नी पीतम, कल्यान, सूर्यपाल, सुनील पुत्रगण पीतम कुशवाह, के द्वारा कृषि भूमि पर खेती नही करने दे रहे हैं। इसके अलावा महिला के साथ गाली गलौज जा रही है। विरोध करने पर लात घूसों डण्डों से मारपीट करने और परिवार बच्चों सहित हत्या करने की धमकी दे रहे हैं।

महिला ने बताया कि वह जब अपने खेत पर कृषि कार्य करने गयी तो आरोपीगण सास हल्की पत्नी पीतम, कल्यान, सूर्यपाल, सुनील पुत्रगण पीतम कुशवाह, निवासीगण ग्राम गल्थुनी थाना छर्च के द्वारा एकराय होकर मों बहिन की गंदी गदी गालिया दी और कहने लगे कि डुकरिया ये जमीन तो अब हमारी है तू यहाँ से निकाल आज के बाद यहाँ दिखी तो तुझे व तेरे बच्चों को जान से मारकर फेंगे देंगे और कोई हमारा कुछ नही कर पायेगा जब विरोध किया तो उक्त लोगों ने एकराय होकर लात घूसों डण्डों से गंभीर मारपीट कर दी और आरोपीगणों ने धमकी दी कि अगर शिकायत की तो जान से मारने की धमकी दे कर भाग गए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *