सहकारी बैंक का एक और कारनामा लेकर जनसुनवाई में पहुंचा युवक: 62 हजार रूपए का लोन जमा कर दिया फिर भी निकाली वसूली

शिवपुरी। खबर जनसुनवाई से है। जहां एक युवक अपनी फरियाद को लेकर पहुंचा। उसने बताया कि साहब, जिला सहकारी सोसायटी मयादित बैंक खतौरा के मुंशी द्वारा धोखा घड़ी कर प्राथों से लिए गए ऋण से ज्यादा पैसों की खाते में एंट्री करने, ज्यादा पैसों की मांग किए जाने से जांच कराएं। उसने भोख्खधड़ी की है, सारे सबूत मेरे पास में है। कलेक्टर ने दस्तावेज देख सीसीबी महाप्रबंधक के समक्ष आवेदक से एफआईआर कराने की बात कही।

बता दें कि आवेदक बृजपालसिंह, भगवत सिंह पुत्र बिंटू सिंह निवासी ग्राम खतौरा ने बताया कि जिला सहकारी सोसायटी मयादित बैंक खतौरा से नगद व खाद बीज को 62 हजार रुपए का ऋण लिया था। लिए गए ऋण को मेरे द्वारा बैंक के मुंशी रामकृष्ण लोधी को 62 हजार रुपए देकर ऋण चुकता कर दिया जिसकी रसीद आवेदन के साथ संलग्न है। जब मुझे अगले वर्ष 1 लाख 61 हजार की छूट मिलनी थी। जिसके 30 हजार रुपए प्रार्थी के खाते में आए और शेष पैसा प्रार्थी को नहीं दिया गया।

बताया कि जब मैने सोसायटी में स्टेटमेंट निकलवाया तो मेरे द्वारा जमा 62 हजार रुपए की एंट्री नहीं बतायी। 40 हजार रुपए ज्यादा का ऋण बताया। जिसे मने ने लिया ही नहीं। मुंशी रामकृष्ण लोधी द्धारा धोखाधड़ी की गयी। इस संबंध में जिला प्रबंधक शाखा प्रबंधक को शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जन सुनवाई मे 27 दिसंबर 2022 से कई आवेदन दे चुका हूं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पीड़ित ने अब पुन: आवेदन सौंप मांग की है कि उसके उक्त खाते की जांच वरिष्ठ अधिकारी से करा दोषी के खिलाफ कार्रवाई करें। इस पर कलेक्टर ने सीसीबी महाप्रबंधक आर एम भदौरिया के समक्ष आवेदक से फिर दर्ज कराने को बात कही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *