चाय पीकर घर लोट रहे रामनिवास हुल्लपुरिया पर गिरा बिजली का तार : करंट लगने से घायल, अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी। खबर जिले की बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक राहगीर को रहा चलते करंट लग गया बता दें कि बैराड़ के मुख्य बाजरा में रोड़ पर चलते समय युवक के ऊपर बिजली का तार टूट कर गिर गया जिससे एक युवक को करंट लग गया है जिसे मौके पर उपस्थित लोगों ने बैराड़ अस्पताल में पहुंचाया है जहां युवक का उपचार जारी है। अच्छी बात यह है कि यह तार किसी चलती बस या अन्य ऐसे बाहन पर नही गिरा जिसमे ज्यादा सवारी सबार हो बरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।

जानकारी के अनुसार रामनिवास हरदौलिया हुल्लपुरिया निवासी माता रोड़ बैराड़ थाने के सामने बस स्टैंड पर चाय पीने आया हुआ था। चाय पीकर अपने घर मातारोड़ की ओर लौटते समय पुराने बस स्टैंड पर से ऊपर से अचानक बिजली का तार गिर गया। जो रामनिवास के ऊपर जा घिरा जिससे उसे करंट लग गया। इसके बाद मौके पर बैराड़ थाना पुलिस की गाड़ी आ गई और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार जारी है।

बता दैं कि बैराड़ में इस प्रकार घटना होना कोई बड़ी बात नही है क्योंकि यहां बिजली के तार ऐसे झूल रहे है जैसे सजावट के लिए लगा दिए हों। दूसरी विधुत व्यवस्था के नाम पर बैराड़ में अव्यवस्था ही नजर आती है इससे पहले भी तारों के गिरने से कई बार गायों को भी करंट लग चुका है।

वीडियों यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *