लड़की को स्टेरिंग पर बैठाकर लगा रहा था शराब का जाम: दीबार तोड़ घर में जा घुसी 108, लड़की और ड्राईवर एंबुलेंस छोड़कर रफूचक्कर

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसोद से है। जहां पिछोर सिरसोद रोड पर चौहान होटल के पास बने मकान में 108 जननी एंबुलेंस जा घुसी। जिससे मकान की दीवार टूट गई। बता देंं कि वह जननी एंबुलेस को ड्राईवर छोड़ कर भाग गया।
जानकारी के अनुसार सतीश पुत्र योगेंद्र लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी सिरसौद ने बताया कि 17—18 दिसंबर की रात के समय में अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था तभी अचानक एक तेज धमाके की आवाज आई तो मैं वह मेरे परिजन घबरा गए और बाहर आकर देखा तो एक एंबुलेंस क्रमांक CG04 एनबी 6447 घर के दूसरे कमरे की दीवार को तोड़ते हुए उसमें घुसी थी।
एंबुलेंस के पास देखा तो ड्राइवर सीट पर एक लड़की बैठी थी वहीं पास में एक युवक शराब के नशे में बैठा था जो अपने आप को जननी 108 एंबुलेंस का ड्राइवर बता रहा था जिसके बाद दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला और देखा तो युवक के थोड़ी चोट आई थी वह लड़की ड्राइवर सीट पर क्यों बैठी थी इसके बारे में दोनों कुछ नहीं बता पाए। 108 जननी एंबुलेंस का स्वास्थ्य केंद्र की थी। जिसके बाद दोनों बिना कुछ कहे निकल गए और 2 दिन से एंबुलेंस वही मकान के पास खड़ी है जिसे कोई लेने भी नहीं आया।
