SDM का औचक निरीक्षण : 3 सरकारी स्कूलों पर लटके मिले ताले, शिक्षक भी लापता

शिवपुरी। खबर जिले के ग्रामीण अंचल में शिक्षा विभाग ने की ओर से की गई तैयारी की पोल आज अनुविभागीय अधिकारी के ने खोल कर रख दी। दरअसल, सोमवार को कोलारस एसडीएम ने एकाएक तीन शासकीय स्कूल का औचक निरिक्षण किया। जहां तीनों स्कूलों से शिक्षक लापता थे और स्कूलों में लटके हुए मिले।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर साढ़े तीन बजे कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार और कोलारस के नायब तहसीलदार लज्जाराम राजौरिया आज कोलारस तहसील क्षेत्र के सिंघराई गांव के एकीकृत शासकीय माध्यमिक स्कूल पहुंचे जहां जहां छात्र-शिक्षक अनुपस्थित मिले और स्कूल में ताले लटके मिले।

इसके बाद एसडीएम दोपहर 3 बजकर 57 बजे बूढी राई के शासकीय स्कूल पहुंचे इसके बाद 4 बजे एसडीएम राई गांव के शासकीय स्कूल पहुंचे दोनों ही स्कूलों में शिक्षक और छात्र अनुपस्थित मिले। कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार ने अनुपस्थित स्टाफ, शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *