राजस्थान के कस्बाथाना का ट्रेक्टर ट्रॉली SHIVPURI से कर रहा था अवैध रेत का परिवहन: फॉरेस्ट ने किया जब्त

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास वन परिक्षेत्र के सब रेंज गणेशखेड़ा से आ रही है। जहां राजस्थान के कस्बाथाना से रेत भरने आए एक ट्रैक्टर ट्राली को फॉरेस्ट विभाग ने जब्त करने की कार्रवाई की है। बताया गया है कि बदरवास वन परिक्षेत्र के सबरेंज गणेशखेड़ा से सटकर राजस्थान का बॉर्डर लगा हुआ है।
जंगल के रास्ते रेत का अवैध कारोबार करने वाले लोग जंगल से रेत का अवैध परिवहन करते हैं। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को राजस्थान के कस्बाथाना से लाया गया। ट्रैक्टर ट्रॉली सबरेंज गणेशखेड़ा क्षेत्र से अवैध रूप से रेत भर कर ले जा रहा था।
Advertisement
