पति का शराब का आदी है ससुरालजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया: भतीजों पर RAPE का केस लगवाना चाहते है, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां पोहरी​ ​की रहने बाली एक महिला ने अपने ससुराजनों पर मारपीट का आरोप लगाया हैै। महिला ने बताया कि मेरे साथ मेरे ससुरालजनो द्धारा आए दिन मारपीट कर घर से निकाल दिया जाता है। इसकी शिकायत आज महिला ने एसपी से कर आरोपी ससुरालजनों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार रूवी धाकड पुत्री प्रताप धाकड निवासी ग्राम रातौर हाल निवासी हनुमान कॉलोनी पोहरी रोड थाना कोतवाली ने बताया कि मेरा विवाह 17 वर्ष पूर्व प्रेमचंद्र धाकड पुत्र छीमा धाकड निवासी ग्राम नयागांव थाना सुभाषुरा के साथ हिन्दू रीति रिवाज अनुसार संपन्न हुआ था तथा मेरे यहाँ पति प्रेमचंद्र के संसर्ग से दो पुत्र अर्पित आयु 15 वर्ष एवं दूसरा पुत्र नवीन आयु 13 वर्ष उत्पन्न हुये।

पीड़ित ने बताया कि लगभग 01 वर्ष से मेरे ससुरालीजन द्वारा मारपीट कर प्रताडित किया जाता है जिनमे मेरे जेठ राजेन्द्र, रामअवतार, गोपाल की पत्नि गायत्री, अजमेर सिह, विजयसिह एवं उसकी पत्नि रजनी, देवर संतोष देवरानी रश्मि, सास नथियावाई द्वारा प्रार्थीया के साथ बेरहमी से मारपीट की जाती है। जेठ राजेन्द्र द्वारा मेरे साथ कुल्हाडी के बट से कमर में मारा जिससे मूदी चोट आयी। रामअवतार ने वका से मारने की कोशिश की और जेठानी ने हाथ पकडे व सभी ने मारपीट की। सास नथियावाई द्वारा मेरे को पत्थर से मारा तथा सभी जेठ जेठानी देवर देवरानी द्वारा प्रार्थीया के साथ आये दिन मारपीट की जाती है। घर से भगा दिया जाता है।

ससुरालीजन के परिवार के दीपा व संजय पुत्रगण हरिशंकर है रूवी उनकी रिश्ते में चाची लगगी है अनावेदक जेठ राजेन्द्र रामअवतार, अजमेरसित संतोष, गायत्री सास नथिया रूवी से बोलते है कि दीपा व संजय पर झूठा बलात्कार का केस लगवा देते है जबकि दीपा व संजय की में चाची लगती हूँ और उन्होने मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं किया है सभी ससुरालीजन द्वारा उन पर झूठा केस लगवाना चाहते है और 8-10 दिन पूर्व मेरी मारपीट कर मेरे बडे पुत्र को अपने पास रखकर घर से भगा दिया है मेरा पति शराव पीने का आदि है और वह भी सभी परिवारवालों की बातों में आता है और मेरी मारपीट करता है। अब रूवी अपने पिता के घर मायके में निवास कर रही है और छोटा पुत्र नवीन धाकड मेरे साथ ही मेरे मायके में है।

रूवी ने बताया कि जेठ राजेन्द, रामअवतार, अजमेरसिह अभी दो-तीन दिन पहले मेरे ही घर मायके में आये और मुझे मेरे पिताजी को व भाई को जान से मारने की धमदी दे रहे थे और मुझे छोड छुट्टी देने की धमकी देते है। इसके बाद पीड़ित ने सभी ससुरालीजन द्वारा मारपीट कर प्रताडित करने व घर से भगा दिये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *