खेत पर सो रही 9 साल की नाबालिग को बंधक बनाकर ले गया आरोपी बलबीर: 2 साल से POLICE नहीं लगा पाई सुराग, SP से मदद की गुहार

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण के मामले को लेकर एसपी को आवेदन सौंप बेटी का पता लगाने की मांंग की है। मामले में आरोपी की शिकायत महिला ने थाने मे भी दर्ज कराई थी। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद मंगलवार को महिला ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार नरवर निवासी महिला ने बताया कि उसकी 9 साल की बेटी को आरोपी बलबीर बघेल निवासी ऊमरीकला थाना भौंती अपहरण कर ले गया था। महिला ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए बताया कि 25 जुलाई 2021 को मैं और मेरा परिवार खेत पर सो रहे थे तभी रात्रि मे बलबीर बघेल मेरी 9 साल की बेटी को सोते मे उठाकर ले गया है इसकी रिपोर्ट मेने थाना नरवर में दर्ज कराई थी। लेकिन आरोपी को आज तक न गिरफतार किया है और न ही कोई पूंछ तांछ ही की है।
नाबालिग की मां ने बताया कि मे अपनी बेटी का पता लगाने के सबंध मेे कई आवेदन दे चुकी हूं। लेकिन पुलिस यह कहकर भगा देती है। कि आरोपी का कोई मोबाईल नंबर नही है इस कारण उसका पता नही चल पा रहा है। पुलिस ने आरोपी के घर बालों से भी कोई पूंछ तांछ नही की है। मुझे डर है कि कहीं आरोपी ने मेरी पुत्री की हत्या या उसे कहीं बेच न दिया हो। इसलिए महिला ने एसपी शिवपुरी से अपनी बेटी का पता लगाने की मांग की है।
