कोचिंग पढ़ने गई 16 साल की नाबालिग को भगा ले गया गजेन्द्र: मां ने SP से लगाई मदद की गुहार

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां दो माह से लापता नावालिग किशोरी का पता न चलने पर माता पिता ने एसपी से मदद की गुहार लगाई हैै। दो माह बाद भी नाबालिग पुत्री का पता नहीं चल सका इसके बाद आज मंगलवार को माता-पिता ने एसपी से नाबालिग को खोजने की मांग की हैं।

जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को सुबह 7 बजे नाबालिग बालिका उम 16 साल करैरा में कच्ची गली से कोचिंग एवं कन्या विद्यालय में पढ़ने गई छात्रा लापता हो गई। घरवालों ने जब बच्ची की तलाश की तो बालिका का पता नहीं चला तो उम्र 16 साल की ताला की एवं नहीं मिली। जिसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई गई।

किशोरी की मां ने बताया कि दो महीने गुजर जाने के बाद भी आज तक मेरी नाबालिक पुत्री का पुलिस पता नहीं लगा सकी है। गांव के ही युवक गजेन्द्र परिहार पुत्र इदर परिहार निवासी थाना करैरा पर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप परिजनों ने लगाया है। नाबालिक पुत्री की मां और पिता ने एसपी से अपने बेटी की खोज कर आरोपी को प​कड़ने के लिए मदद की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *