मजनू का लाइब्रेरी में हाई वोल्टेज ड्रामा: युवती को बाहर निकलकर बात करने की जिद पर अड़ा, कोतवाली में शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के फतेहपुर रोड स्थित लाइब्रेरी से आ रही है जहां एक मजनू का ख़ौफ़ देखने को मिला। मजनू ने कल लाइब्रेरी पहुचकर जमकर हंगामा किया। मजनू लगातार युवती को लाइब्रेरी से बाहर निकलकर बात करने की जिद पर अड़ा था।

जानकारी के अनुसार एक युवती आरोपी मयंक उचारिया के साथ स्कूल में पढ़ती थी। लगभग 2 साल से युवती ने स्कूल जाना छोड़ दिया। उसके बाद युवती लाइब्रेरी में सेल्फ स्टडी करने लगी। वह लगातार अपनी बुआ के साथ पढ़ने जाती थी। जिसके चलते आरोपी लगातार युवती पर नजर बनाए हुए था।

बीते रोज युवती के पूरे परिवार बाले कही चले गए थे। बुआ के नही होने पर युवती अकेली लाइब्रेरी चली गई। जिसके चलते आरोपी को पता चला तो वह लाइब्रेरी जा पहुँचा।

जहां आरोपी युवती को बाहर बुलाकर बात करने की जिद करने लगा। मजनू की इस हरकत के बाद युवती में इस मामले की सूचना परिजनो को दी। जिसके चलते घर पर कोई नहीं होने पर उसका छोटा भाई उम्र 15 साल वहां पहुँचा तो आरोपी मजनू के उसके भाई से भी गाली ग़लोंच कर दी।

इस मामले की शिकायत पीड़ित छात्रा ने सिटी कोतवाली में की है। जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस मजनू को अपने साथ थाने ले आई है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

इनका कहना है
हां एक मामले में आवेदन तो आया है। हमने दोनों पक्षों को बुलवाया है। हम मामले की पूरी जानकारी जुटा रहे है। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
विनय यादव, नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *