नीब खुदाई में निकले ईंट के टुकड़े: खजाना समझ कर लूट ले गए लोग

शिवपुरी। शहर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है यहां नींब की खुदाई में निकले 2 बड़े बड़े घड़ों में बंद ईट को लोग खाजाना समझ कर लूट ले गए। मामला शहर के टेकरी बाजार का जहां बीते दिन छोटे खान द्वारा नव निर्माण के लिए कराई जा रही खुदाई के दौरान दो बड़े बड़े घड़े निकले है जिसमें ईंटे भरी हुई है उन्हें देखने तमाशबीनों का मेला लारू गया बताया गया लोग मटके में भरी ईंटों को ही खाजाना समझ कर ले गए।
मौके पर पहुंचे लोगों का ऐसा मानना था कि ये ईंटें घर ले जाकर रखने पर सोना बन जायेगा, देखते देखते ईंटें तो छोड़ो ईंट का टुकड़ा तक नहीं बचा, सब कुछ खजाना मानते हुए लुट चुका था, खजाने के चक्कर में लोग तो बहुत आए पर छोटे खान साहब देखने तक नहीं आए, कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर उनसे पूछा आपका खजाना लुट गया आप नहीं आए तो उन्होंने बताया कि हम रंगरेज लोग है हमारा पुश्तैनी कारोबार कपड़े रगने का था जो मटके निकले हे वो उसी काम के उपयोग के थे।
