शिवपुरी से 20 साल की GF को भगाकर ले गया मुरैना का BF, परिजनों ने लगाई SP से गुहार- SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां बीते 5 दिन पहले छर्च थाना क्षेत्र से अपने घर से भागी एक 20 साल की युवती के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से बेटी को बापस दिलाने की गुहार लगाई है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए छर्च थाना क्षेत्र से आए एक दंपत्ति ने बताया है कि वह दौरानी गांव के निवासी है। उसकी 20 साल की बेटी को बामौर जिला मुरैना का गौरव बाल्मिकी बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है। बेटी को गायब हुए 5 दिन बीत गए है। अभी तक बेटी का कुछ भी पता नहीं चला है।
पीडिता के माता पिता का आरोप है कि उन्होने जब गौरव बाल्मीक से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसने उल्टा उन्हें थाने से शिकायत वापस लेने की धमकी दी है। इसके साथ ही पीडित परिजनों ने बताया है कि उनकी बेटी को गायब करने में गांव के ही दो लोगों पर उन्हें संदेह है। पुलिस ने इनसे भी कोई पूछताछ तक नहीं की।
