शिकायत के बाद भी जारी है शराब का कारोबार, SP के पास पहुंची महिला

शिवपुरी। खबर शहर के ठकुरपुरा आदिवासी बस्ती से है। जहां शिकायत के बाद भी अवैध शराब बिक्री का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। सोमवार को एक समाजसेविका ने मौहल्ले की ओर से इसकी लिखित शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराते हुए पुलिस से इस अवैध शराब कारोबार को बंद कराने की गुहार लगाई है।

समाजसेविका ने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शहर के वार्ड नं. 39 में आदिवासी बस्ती में श्रीमती लक्ष्मी पत्नी सुनील शर्मा द्वारा अवैध कच्ची एवं पक्की शराब का विक्रय किया जा रहा है। जिस कारण शराब पीकर लोग बीमार हो रहे हैं। उनसे बस्ती वाले बोलते की यहां शराब मत बेचो तो उनके द्वारा कहा जाता है कि हम कमीशन पर शराब बेचते हैं।

अवैध शराब बिक्री से बच्चों पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है वहीं शराबियों के द्वारा मोहल्ले में गाली गौच किया जाता है। जिससे मौहल्ले का वातावरण दूषित हो रहा। समाजसेविका ने बताया कि जब कोई उक्त लोगों से शराब का विक्रय करने से मना करते हैं तो उनके द्वारा उसके घर पर जाकर धमकाया जाता है तथा मारने के लिये वे लोग अमादा हो जाते हैं। मौहल्ले की महिला भौ की ओर से शिकायत दर्ज कराते हुए समाजसेविका ने पुलिस से इस अवैध शराब कारोबार पर सथती से रोक लगाने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *