20 साल से मजदूरी कर रहे युवक को नहीं मिल रहे मजदूरी के पैसे : SP से मदद की गुहार

शिवपुरी। खबर एसपी ऑफिस से है जहां 20 साल मजदूरी करने के बाद भी मजदूर को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है पीड़ित ने इसकी शिकायत सोमवार को एसपी ऑफिस में दर्ज कराई। पीड़ित ने पुलिस ने मजदूरी का भुगतान का कराए जाने की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना तहसील के बामौरकला गांव के रहने वाले काशीराम पुत्र उद्धा जाटव उम्र 55 वर्ष ने बताया कि वह जाटव बस्ती में स्थित सरकारी स्कूल पर में करीब 20 वर्षों सफाई एवं मध्यान्ह भोजन को वितरित करने का कार्य अपनी पूरी ईमानदारी के साथ नियमित रूप से करता आ रहा है और वर्तमान में भी करता है।
लेकिन उसे इस काम का आज तक एक भी रुपया मजदूरी का नहीं दिया गया है। पीड़ित ने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर पुलिस से मजदूरी का भुगतान दिलाने की गुहार लगाई है।
Advertisement
