8 साल पहले की थी LOVE-MARRIAGE: अब घर से निकालकर दूसरी शादी कर ली, SP के पास पहुंची महिला

शिवपुरी। खबर जिले के एसपी ऑफिस से है जहां सोमवार को अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक महिला ने अपनी दर्द भरी दास्तां मीडिया को सुनते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। शहर के तुलसी नगर कॉलोनी की रहने वाली महिला ने बताया कि धौलागढ़ गांव के सरपंच के लड़के ने आठ साल पहले उसके मां-बाप के पैर पकड़ कर मिन्नतें कर उससे लव मैरिज की।
शादी के बाद उसके दो बच्चे भी हुए। लेकिन 7-8 माह पहले पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं पति ने बिना उसे तलाक दिए दूसरी महिला से शादी कर ली। महिला ने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराते हुई पुलिस से पति और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई और बच्चों के पालन पोषण के लिए खर्चा दिलाए जाने की मांग की है।
तुलसी नगर कॉलोनी शिवपुरी की रहने वाली महिला हिना आदिवासी ने बताया कि 8 साल पहले धौलागढ़ निवासी करण मोगिया के साथ उसकी शादी सामाजिक रीति-रिवाज के मुताबिक संपन्न हुई थी। शादी के बाद करण मोगिया से 2 बच्चे भी है।
महिला ने बताया सात आठ माह पहले पति और सास ने मारपीट कर उसे घर से बेदखल कर दिया तब से वह किराए के मकान में और मायके में रहकर जीवन यापन कर रही है। महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए दहेज का सामान वापस दिलाने और पति के खिलाफ हिन्दू विवाह अधिनियम का उल्लंघन कर दूसरी शादी करने पर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराने की गुहार लगाई है।
