बिहार से लाया था पत्नि: बच्चों को घर में कुंदी लगाकर सोता छोडकर घर से भाग गई दो बच्चों की मां-BAIRAD NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के दुल्हारा गांव से आ रही है। जहां एक महिला अपने दो बच्चों को घर में सोता छोड घर की कुंदी लगाकर घर से गाबय हो गई। इस मामले की शिकायत पीडित पति ने बैराड थाने में की। जहां पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

​जानकारी के अनुसार बीते 15 साल पहले दुल्हारा गांव का बनवारी चिढार बिहार से अपनी पत्नि सुमित्रा को लेकर आया था। जहां दोनों पति पत्नि की तरह रह रहे थे। इस दौरान महिला ने दो बच्चे दिलीप और कृष्णा को जन्म दिया और पूरा परिवार खुश रह रहा था। तभी बीती रात्रि पति खेत पर गया हुआ था और उसकी पत्नि सुमित्रा अपने दोनों बच्चों को घर में कुंदी लगाकर छोडकर चली गईं। पति ने महिला को हर संभव जगह तलाश किया परंतु महिला का कही पता नहीं चला। जिसके चलते पति ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाना बैराड में की। जहां पुलिस ने इस मामले में गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *