अस्पताल चौराहे पर तेज रफ्तर कार ने धनीराम को उडाकर भाग गया,गंभीर- SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल चौराहे से आ रही है। जहां आज सुबह एक तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग को उडा दिया। जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगो ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां बुजुर्ग का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार धनीराम पुत्र कमरलाल रावत उम्र 55 साल निवासी माता का बीलवरा हाल निवासी पीएस होटल के पीछे अपने घर से सुबह सुबह अपनी बाईक से सब्जी लेने बाजार आ रहे थे। तभी अस्पताल चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को उडा दिया। जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां बुजुर्ग की हालात गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया है कि उक्त कार बीच बाजार में बेहद तेज रफ्तार में थी। साथ ही वह बुगुर्ज को उडाने के बाद कार के चालक ने उसे रोककर हालचाल जानना भी उचित नहीं समझा और वह कार को लेकर भाग गया। इस मामले में अब सीसीटीव्ही के आधार पर पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।
