साहब! पिता जेल में बंद है, पति BIKE की मांग करता है, मारपीट भी करता है : SP से मदद की गुहार

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक महिला ने अपने पति पर दहेज मांगने को लेकर मारपीट के आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत दर्ज करायी है। महिला ने बताया कि उसके पिता जेल में बंद है। उसके मायके बाले इतने पैसे बाले नहीं है कि दहेज की पूर्ति कर सकें। महिला ने एसपी से शिकायत करते हुए अधिकारियों से पति को समझाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार विमलेश जाटव निवासी पुरा गांव ने बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले लखन जाटव के साथ हुई थी। शादी से पहले साल 1999 में उसके पिता को मर्डर के मामले में जेल हो चुकी है। इसके बाद उसके परिवार जैसे तैसे पूरी बातचीत करने के बाद बिना दहेज दिए शादी की।
शादी के बाद से मेरा पति मेरे साथ मारपीट करने लगा था। शादी के बाद उसे एक लड़का और एक लड़की पैदा भी हुए। हालांकि इसके बाद भी उसका पति मायके से पैसा या फिर बाइक लाने की मांग को लेकर मारपीट करता रहा। पिता के जेल में होने से उसके मायके वाले बाइक नहीं दे पाए। इसके बाद अब मेरे पति ने मेरे साथ बच्चों को पीटना शुरू कर दिया।
बताया किे 15 दिसंबर को उसके पति ने उसके और बच्चों के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसकी शिकायत मायापुर थाना में दर्ज कराई थी। हालांकि पुलिस की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। वह चाहती है कि उसके पति को सबसे पहले समझाइश दी जाए और ना मानने पर कार्रवाई की जाए। इसी फरियाद के साथ वह शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंची हैं और मदद की गुहार लगाई है।