रामलीला देखने गए युवक के साथ 4 लोगों ने कर दी मारपीट, केस दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां ग्राम पटेवरी में हनुमान जी मंदिर पर रामलीला हो रही थी। जिसमें फरमाइश पर गाना काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। विवाद इतना बड़ गया दोनों पक्षों मे मारपीट हो गई। शिकायत के बाद पुलिस ने 4 लोगों के खिलाप मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शिवसिंह पुत्र हरीराम आदिवासी उम्र 35 साल निवासी पटेवरी के दो दर्जन आदिवासियों ने वैराड थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई की रात करीबन 11 बजे पटेवरी गांव के हनुमान मंदिर पर रामलीला का कार्यक्रम चल रहा था। मेरे बड़े भाई जवाहर सिह आदिवासी का बल्ली धाकड, रामचंद धाकड, राधे धाकड़, अरविन्द धाकड का मुहवाद हो गया था। तो मैंने अपने भाई को घर भगा दिया।
इसके बाद फिर मैं वापिस रामलीला देखने गया तो वह चारो मुझे मिले और कहने लगे तू अपने भाई को समझा देना तो मेने कहा कि तुम गाली क्यों दे रहे हो मैने गाली देने से मना किया तो चारों ने मुझे जमीन पर पटक दिया और लात घुसो से मेरी मारपीट करने लगे जिससे मेरे कंधे व सिर, पैर, पेट में मूदी चोट आई। मैं चिल्लाया तो मेरी पत्नि कमलावती व भाभी बचाने आई तो चारों ने मेरी पत्नी एव भाभी के साथ पकड कर लात घुसों से मारपीट कर दी।
जिससे मेरे पत्नी के कमर एवं सीने में मूदी चोट आई एवं मेरी भाभी कजा आदिवासी के हाथ के पंजे एव गाल में मूदी चोट आई। घटना के समय अशोक आदिवासी, सतोष आदिवासी थै जिन्होने बीच बचाव किया व घटना से जाते समय कह रहे थे कि तू थाने पर रिपोर्ट करने गया तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाप मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।