BIKE सवार युवक को अज्ञात बाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बरेला चौराहे पर एक बाइक सवार को अज्ञात बाहन टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बाइक सवार युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामकुमार पुत्र खेरु आदिवासी उम्र 40 साल अपनी बाइक से सवार होकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह बरेला चौराहा पर पहुंचा तो एक अज्ञात बाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे युवक सिर मे गहरी चोट लग गई। इसकी बजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
इसके बाद युवक के शव को अस्पताल लाया गया। जहां पीएम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप कर मौके पर पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
Advertisement
