जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई के परिवार पर बोला हमला : पत्नि और बहू के साथ भी मारपीट

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से है। जहां सेमरा गांव में जमीनी विवाद के चलते दो सगे भाईयों में विवाद हो गया। इस दौरान बड़ें भाई ने छोटे भाई के परिवार पर हमला बांल दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार जयराम यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम सेंवरा ने बताया कि उसका जमीनी विवाद बड़े भाई कमल सिंह यादव से चला आ रहा है। गुरुवार शाम मैं अपने खेत पर था, तभी मेरे बड़े भाई के बेटों भरत यादव और अंकित यादव ने मेरे साथ मारपीट कर दी। मैंने मारपीट की शिकायत पुलिस में करने की बात कही थी।

इसके बाद बीते दिन मैं अपने बेटे के साथ सोनू यादव के साथ किसी काम से गया था। इसके बाद मेरे बड़े भाई कमल सिंह यादव और उसके दोनों बेटों को लगा कि मैं थाने में उनकी शिकायत करने गया हूं। इसके बाद मेरे बड़े भाई कमल सिंह उसके दोनों बेटे अंकित, भरत और आरती ने मेरी पत्नी शारदा और बहू पूनम के साथ जमकर मारपीट की। जिस पर मामलेकी शिकायत पर पुलिस ने बड़े भाई और उसके दो बेटों पर मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *