दुकान खाली करने परिवार के 4 लोगों ने पति पत्नि और नाबालिग बेटी के साथ कर दी मारपीट, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही हैं जहां आज शुक्रवार को एक युवक ने एसपी से अपनी शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। युवक व उसकी पत्नि और नाबालिग बेटी को परिवार के ही 4 लोगों द्धारा मारपीट कर दुकान खाली करने और जान से मारने की धमकी दी हैै। युवक ने आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी को शिकायत दर्ज करायी हैै।
जानकारी के अनुसार नरेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम दिदावली थाना अमोला ने बताया कि दुकान खाली करने की बात को लेकर आज उसका परिवार के लोगों से विवाद हो गया। इसी विवाद पर से मुलायम सिंह पुत्र पूरन सिंह, वडीराजा पत्नी नातीराजा, रागनी राजा पत्नी दिग्गी राजा, नीरज राजा एक राय होकर आये और मुझसे और मेरी पत्नी पत्नी भारती राजा एंव मेरी नावालिग पुत्री से गाली गलौंज कर मारपीट कर दी।
इसके बाद पीड़ित ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत अमोला थाने पर की थी। लेकिन कोई सुनवाई न होने के चलते युवक अपनी व अपने परिवार की जानमाल की रक्षा करने और आरोपियों पर कार्यवाही करने को लेकर एसपी के पास पहुंचा और एसपी से मदद की गुहार लगाई है।
