सपना का राजकुमार : 17 साल की नाबालिग सपना LOVER राजकुमार के साथ फुर्रररर

शिवपुरी। खबर पोहरी अनुभाग अंतर्गत आने वाले छर्च थाना क्षेत्र अंतर्गत महलोनी गांव से है। जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की पड़ोसी के घर बैठने जाने का बोलकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी जब नाबालिग का सुराग नहीं मिला तो पिता ने 20 दिन बाद इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि मेरी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। उसी दिन गांव के रामकुमार आदिवासी का लड़का सिंहराज भी गांव में नहीं था उसका पिता भी उसे खोज रहा था। मुझे सिंहराज आदिवासी निवासी महलोनी पर संदेह है।
फरियादी ने बताया कि आज दिनांक बेटी को आसपास रिश्तेदारी में तलाशता रहा कोई पता नहीं चला तो आज रिपोर्ट को आया हूं। पुलिस ने संदेही युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।