दिव्यांग युवक की शादी नहीं हुई थी: जहरीली दवा पीकर कर ली आत्महत्या

शिवपुरी। खबर ​जिले के पिछोर थाना क्षेत्र किशनपुरा गांव से है। जहां के रहने वाले एक दिव्यांग ने गुरुवार की दोपहर जहरीली दवा पी ली। दिव्यांग को जिला अस्पताल में भर्ती में भर्ती कराया गया था। जहां गुरुवार की उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार भागीरथ आदिवासी उम्र 40 साल पैर से दिव्यांग है उसकी शादी भी नहीं हुई थी। वह अकेला अपने भाइयों से दूर रहता था। भागीरथ ने किन कारणों के चलते जहरीली दवा पी कर जान दे दी इसका कारण सामने नहीं आ सका है।

बताया गया है कि दिव्यांग भागीरथ को पहले पिछोर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। लेकिन भागीरथ ने गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *