जिला चिकित्सालय में पुलिस चौकी के पास पत्थर से नवजात को दबा कर रख गई दादी

शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय से आ रही है जहाँ आज सुबह पुलिस चौकी के पास कूलर के नीचे पत्थर से दबा एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस मामले की सूचना हॉस्पिटल के गार्ड ने अस्पताल प्रवंधन को दी। जहाँ प्रवंधन ने मामले की गंभीरता समझी ओर जानकारी जुटाई तो पूरा मामला सामने आ गया।

बताया जा रहा है कि गायत्री ओढ़ पत्नी भरत ओढ़ उम्र 35 साल निवासी किशनपुर थाना गोवर्धन 2 दिन पहले प्रसव पीड़ा हुई। जिसके चलते परिजन उसे लेकर बैराड सामुदायिक केंद्र ले गए।

जहां डॉक्टरों ने प्रसुता को देखा ओर महिला के पेट मे जुड़वा बच्चे होने के चलते उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। उसके बाद परिजन इसे लेकर जिला अस्पताल आए। अस्पताल की चौखट पर ही महिला को सुरक्षित प्रसब हो गया ओर ।महिला ने 2 बच्चो को जन्म दिया। जब इस महिला के दोनों बच्चों का डॉक्टरों ने चेकअप किया तो दोनों कम वजन के पाए गए। जिसपर दोनों को चिकित्सको की सलाह पर एसएनसीयू में भर्ती किया गया।

बताया गया है कि कल शाम दोनो जुड़वा नवजात में एक एक नवजात की मौत हो गई। नवजात की दादी को अस्पताल प्रबंधन ने रात 9 बजे बच्चे का शब सौंप दिया। उसके बाद दादी नवजात को लेकर रात भर अपने पास लेकर बैठी रही। उसने सुबह अस्पताल परिसर में स्थित पुलिस चौकी के कूलर स्टैंड के नीचे पत्थरों के नीचे दबा दिया। जब परिसर में मृत नवजात पत्थरों के नीचे दबे होने की सूचना मिली तो परिसर में सनसनी फैल गई। उसके बाद अस्पताल प्रवंधन ने महिला को शव को इस तरह फेंकने को लेकर जमकर क्लास ली। जिसपर दादी ने अस्पताल प्रवंधन से मांफी मांगी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *