भाई की हत्या के मामले में बड़ा भाई 5 साल से जेल में, भाभी को 5 साल से पत्नी बनाकर रखा था छोटा भाई,भाई के आने पर फैला रायता,जेल

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के वीरपुर पिछोर नई बस्ती की है जहाँ बड़े भाई के हत्या के मामले में जेल जाने पर छोटे भाई ने पांच साल तक अपनी भाभी को ही अपनी पत्नी बनाकर रखा। इसके बाद जब भाई वापस जेल से लौट आया तो उसकी पत्नी अपने पति के साथ चली गई।
इसके बाद देवर के सिर पर आशिकी का भूत सवार हो गया और वह अपने भाई व भाभी को परेशान करने लगा। शराब के नशे में उसने खुद के हाथों पर ब्लेड मार ली। पुलिस ने आरोपी देवर पर 151 की कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पिछोर थाना पुलिस ने राजेश जाटव निवासी ग्राम वीरपुर हाल नई वस्ती पिछोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। राजेश जाटव का भाई जगदीश जाटव पांच वर्ष पूर्व हत्या के मामले में जेल में चला गया था।
इस वीच उसने अपनी भाभी को पत्नी बनाकर रख लिया था। वर्ष 2022 में जगदीश जाटव जेल से छूट कर आया तो उसकी पत्नी वापस अपने पति जगदीश जाटव के साथ रहने लगी।
इसी बात पर राजेश जाटव अपने भाई व भाभी से रोज शराव पीकर झगड़ा करने लगा और वह चाहता है कि उसकी भाभी उसी के साथ रहे। इसी बात पर उसने शराव पीकर अपने दोनों हाथ में ब्लेड से चोटें पहुंचाई व अपने बड़े भाई व भाभी से झगड़ा कर रहा था।
राजेश शराव पीने का गुंडागर्दी करने का आदी है। इस पर पुलिस ने उसे पकड़कर 151 में गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट पिछोर पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया।