छब्बर स्कूल के पास सांची पार्लर पर तीसरी बार चोरी,30 हजार का माल पार

शिवपुरी। खबर शहर से सिटी कोतवाली क्षेत्र के डीजे कोठी के पास स्थित छब्बर स्कूल के पास स्थित सांची पार्लर की है। जहाँ इस पार्लर को निशाना बनाते हुए चोरों ने चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस पार्लर में यह तीसरी बार चोरी है। परंतु आज दिनांक तक पुलिस इन चोरों का पता नही चला सकी है।
जानकारी के अनुसार पवन पुत्र सुरेश दुबे उम्र 40 साल निवासी छत्री कॉलोनी की डीजे कोठी के पास सांची का पार्लर है। बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने इस दुकान को निशाना बनाते हुए ऊपर से ट्यूब काटकर इस पार्लर से चोरी की बारदात को अंजाम देते हुए 10 हजार रुपये का सामान सहित 18 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए।
बताया गया है कि यह इस दुकान में तीसरी चोरी है। इस दुकान के आसपास विश्राम गृह में शराबी और स्मेकचियो का जमाबड़ा रहता है संभबत इन्ही के द्वारा इस बारदात को अंजाम दिया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नही पहुँच पाई है।