21 साल के सौरभ ने फांसी लगाकर किया सुसाईड: चचेरे भाई की शादी के एक दिन पहले लगाया मौत को गले

शिवपुरी। खबर शहर के फतेहपुर से आ रही है जहां एक 21 साल के नवयुवक ने फांसी लगाकर सुसााईड कर लिया है। बता देें कि युवक ने अपने चचेरे भाई की शादी के एक दिन पहले फांसी लगाकर दुबिधा में डाल दिया है। हालांकि फिलहाल सुसाईड करने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। युवक की मौत के बाद परिवार में खुशी के माहौल के बीच मातम छा गया है। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सौरभ सेन उम्र 21 साल निवासी फतेहपुर क्षेत्र 28 नंबर कोठी के पास का शव मंगलवार की रात घर के कमरे में लटका मिला। सौरभ के चचेरे भाई मनीष सेन ने बताया कि आज उनके घर में चचेरे भाई की शादी है। मंगलवार को परिवार के सभी सदस्य पूजा पाठ में व्यस्त थे। पूजा-पाठ खत्म होने के बाद भभूती देने के लिए सौरभ ढूंढा, तो सौरभ का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

बताया गया है कि सौरभ ने शॉल का फंदा बनाकर पंखे पर फांसी लगाई। सौरभ ने सुसाइड किन कारणों के चलते किया कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। कोतवाली प्रभारी विनय यादव ने बताया कि मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *