BIKE चोरी करने बाले शातिर चोरों को SHIVPURI पुलिस ने किया गिरफ्तार: 20 लाख रुपए की 41 मोटसाईकिल बरामद, देखें लिस्ट कहीं आपकी BIKE तो नहीं

शिवपुरी। विगत समय से शिवपुरी जिले में लगातार हो रही मोटर सायकिल चोरियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा लगातार मोनिटरिंग कर मोटर सायकिल चोरो को पकडने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई विनय यादव द्धारा टीमें घटित की गयी।
जिस पर से दिनांक 12.12.23 को मुखबिर द्धारा सूचना प्राप्त हुयी की दर्रोनी तिराहा सिंहनिवास रोड शिवपुरी पर दो व्यक्ति चोरी की गयी मोटर सायकिलों को बेचने की फिराक में खडे है जिस पर से कोतवाली पुलिस द्धारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान दर्रोनी तिराहा सिंहनिवास रोड पर दो संदिग्ध व्यक्तियो को मोटर सायकिल ले जाते हुये पकडा।
जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनो शातिर चोर है जिन्होने कोतवाली क्षेत्र से व शिवपुरी जिले के अन्य थाना क्षेत्रो से मोटर सायकिले चोरी की है एवं चोरी कर अपने घरो के पीछे तिवरिया में छिपा दी है एवं आरोपीगण ने बताया कि हम मोटर सायकल को काट कर मोटर सायकिल विक्रय कर देते है एवं कुछ बाईक बेचने के प्रयोजन से काट भी दी है जो थाना कोतवाली टीम द्धारा दोनो आरोपियो के कब्जे से अभी तक 41 मोटर सायकल कीमती 20 लाख की बरामद की है। एवं कुछ कटी हुयी मोटर सायकिले एवं पार्टस बरामद किये गये है।
दोनो आरोपीगणो को गिरफ्तार कर चोरी गयी मोटर सायकलो के संबंध में पूछताछ की जा रही है जिनसे चोरी गयी और मोटर सायकलो के बरामद होने की संभावना है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव, उनि सुमित शर्मा, उनि दीपक पलिया, उनि अभिमन्यु राजावत, उनि आदितेय राजावत, उनि पूजा घुरैया, सउनि अमृतलाल,नरेश यादव, रघुवीर पाल, रविन्द्र सिनोरिया, प्रमोद वर्मा, जयकिशन, , महेश भास्कर , अवधेश कुमार, देवेन्द्र पाराशर, राजवीर सिंह, भोले सिंह राजावत, अजीत राजावत, भूपेन्द्र यादव, सुमित सेंगर, राहुल सिंह, शिवांशु यादव, महेन्द्र तोमर, सुमित सेंगर, अजय यादव, देवेन्द्र रावत, टिंकू सिंह, सोमवीर जाट, सलमान, लोकेन्द्र, अंजली राजपूत, चालक रामजी पाराशर, सलीम खां, इन्द्रपाल की विशेष भूमिका रही।
जप्ती की गई मोटरसाईकिलों की सूची।
- एमपी33 एमजी 0285
- एमपी 33 एमजी 4854
- Mp33 MM 9787
- एमपी33 एमएफ 0783
- MP33MH6051
- MP33MD4072
- MP33MG4886
- MP33MN4937
- MP33MR8475
10.MP33MB8198
11.MP33MA5546
12.MP33MP7229
13.MP33ME4862 - MP33MF6814
- एमपी33एमएफ3643
- MP33MF1990
- MP33MG6342
- MP33ML5650
- MP33MQ5772
- MP33MQ2956
- MP33ME7770
- MP33MJ9374
- MP33ML4780
- MP37ML2009
- MP33MD5166,
- एमपी33एमएच7170
- MD625MF521D31372
- MBLHAC029L5A82582
- MBLHA7157H9M12622
- MBLHA11AEE9K47049
- MBLHAR079HHC36629
- MBLHA11EVD9J19499
- MBLHA7153J9L00065
- MBLHA11AE9D56512
- MBLHA7150H9F16403
- MD625MF15GIE52883
- MDLHA10ADBHD02917
- टीव्हीएस स्पोर्टस ब्लैक रेड कलर
- टीव्हीएस विक्टर ब्लैक वाइट कलर
- हीरो एचएफ डील्कस ब्लैक कलर
- टीव्हीएस स्पोर्टस ब्लैक कलर