बहु को जेठ ने बनाया हवस का शिकार: बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर 3 साल से लगातार कर रहा था रेप

शिवपुरी। रिश्तों को शर्मसार करने का मामला जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से है। जहां रिश्तों को शर्मसार कर देने बाला मामला सामने आया है। मुबरिकपुर गांव में एक जेठ पिछले 3 साल से अपने छोटे भाई की बेसहारा पत्नी को अपनी हवस का शिकार बना रहा था।
पीड़िता ने मंगलवार को हिम्मत कर अपने साथ हो रहे जुल्म की शिकायत पोहरी थाने पहुंचकर दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आरोपी जेठ के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को पता चला कि शिकायत हो गई है तो वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र के मुवरिकपुर गांव की रहने वाली 32 वर्षीय महिला ने थाने पहुंचकर बताया कि 3 साल पहले उसका पति उसे और बच्चों को छोड़कर घर से कहीं चला गया जिसके बाद जेठ बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरदस्ती पिछले 3 साल से दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर से दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया गया है। और आरोपी को तलाश करना शुरु कर दिया है।