शॉर्ट सर्किट की बजह से दुकान में भड़की आग: लाखों का सामान जलकर राख

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां ग्राम नयागांव में बीती रात शॉर्ट सर्किट की वजह से एक परचूने की दुकान में भीषण आग लग गई। ग्रामीणों ने आगजनी की सूचना पोहरी नगर परिषद की टीम को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी और ग्रामीणों ने बमुश्किल आग को बुझाया लेकिन तब तक परचून की दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
नयागांव के निवासी परचून की दुकान संचालित करने वाले नरेश वंजारा ने बताया मंगलवार की रात वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया तभी रात 11:00 उसे दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।
जिसके बाद उसने दुकान पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया लेकिन तब तक दुकान में रखा करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement