साहब! गांव के ही 3 आरोपी मेरी 60 हजार की चोरी कर ले गए,पुलिस सुन नहीं रही, कलेक्टर से मदद की गुहार

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक युवक ने मंगलवार कों कलेक्ट्रेट मे आयोजित जनसुनवाई में पहुंच कर कलेक्टर से अपनी शिकायत दर्ज करायी है। युवक का आरोप है कि गांव के ही तीन आरोपियों नले मेेरी 60 हजार की चोरी की है। जिसकी शिकायत युवक ने खनियाधाना थाने में भी दर्ज करायी है। लेकिन कोई सुनवाई न होने के चलते युवक ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार रूप सिंह पुत्र विक्रम सिंह यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम मुढिया ने बताया कि उसके घर और घर में ही स्थित बीड़ी बंडल की दुकान से गांव के ही इदपाल सिंह यादव, राजपाल यादव, जण्डेल सिंह यादव 50,000 रुपये गुटका तम्बाकु की पुढिया के पैकेट आदि 10,000 रुपये का सामान चोरी करके ले गये।

पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट खनियांधाना थाने में दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कि इससे परेशान पीड़ित ने जनसुनवाई में कलेक्टर से फरियाद लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर मदद की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *