चलती BIKE पर हाईटेंशन लाईन का तार गिरकर करंट लगने से युवक का एक हाथ झुलसा: रेडक्रॉस सोसाईटी से 10 हजार की सहायता

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट से आ रही है। जहां मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में एक युवक ने अपनी शिकायत दर्ज करायी है। युवक ने बताया कि वह सड़क पर जा रहा था तभी अचानक उपर से हाई टेंशन लाइन का तार उस पर गिर गया और उसके हाथ में करंट लग गया और वह चोटिल भी हो गया। जिस पर से बिजली कंपनी ने सहायता करने की बात कही थी और रेडक्रॉस सोसाईटी से 10 हजार रुपए की मदद की बात कही थी।
जानकारी के मुताबिक रवि कुशवाहा निवासी नबाव साहव रोड़ ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में शिकायती आवेदन देकर कहा कि जब मैं राजेश्वरी रोड से बाइक से अपने घर जा रहा था। तभी अचानक 31 नवंबर की रात को 9 बजे । जिससे बाइक सहित वह चोटिल हो गया। हाथ में इतना जबरदस्त करंट लगा कि पूरे हाथ ने काम करना बंद कर दिया।
जिसके बाद कई डॉक्टर को दिखाया पर कोई सुधार नहीं हुआ, ऐसे में घर में कमाने वाला कोई नहीं है और छोटे दो बच्चे हैं। उनकी देखरेख कैसे होगी, न प्रशासन ने कुछ सहायता दी और न ही बिजली कंपनी ने इस पर कलेक्टर ने तुरंत रेडक्रॉस से उसे 10000 रुपए देने की बात कही, साथ ही बिजली कंपनी के अधिकारी को निर्देश देकर कहा की सहायता राशि के लिए इनका प्रकरण आज ही बनवाएं ताकि इन्हें राहत मिल सके।
