बंदूकधारी अज्ञात बदमाश चुरा ले गए 15 भैंस: ग्रामीण पहुंचे थाने

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले परासरी के जंगल में चरने गई 15 भैंसों को अज्ञात बंदूकधारी बदमाश चोरी कर ले गए। घटना की रिपोर्ट पशुपालकों ने पोहरी थाने में दर्ज कराई है।

जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर चोरी गए पशुओं की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र के उपसिल गांव के रहने वाले पशुपालक गणेश,अखिलेश अभिषेक धाकड़ ने बताया कि रविवार को रोजाना की तरह उनकी भैंसे गांव के पास स्थित परासरी के जंगल में चरने गई थी।

लेकिन शाम को लौटकर वापस नहीं आई जिस पर उन्होंने सोमवार और मंगलवार को जंगल में गायब हुई भैंसों की तलाश की जिस पर उन्हें पता चला कि कुछ अज्ञात बंदूकधारी बदमाश उनकी भैंसों को चोरी कर ले गए हैं। पीड़ित पशुपालकों ने इसकी सूचना पोहरी थाना पुलिस को देते हुए पुलिस से चोरी गई भैंसों को बरामद करने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *