मैं आपसे क्षमा चाहता हूं,किसी छात्रा के साथ ऐसा नहीं करूंगा : कलेक्टर से माफी मांगता PG कॉलेज का चपरासी,पढ़िए पूरा मामला

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट से है जहां मंगलवार को एक 18 बर्षीय छात्रा ने कलेक्टर से अपनी शिकायत दर्ज करायी हैैैैै। छात्रा के साथ एडमिशन कराने के एवज में चपरासी ने दो दो बार रूपए बसूल लिए लेकिन जब छात्रा को पता चला कि उसका कहीें कोई एडमिशन नही हुआ है। उसका एक साल बेकार हो गया। जिससे परेशान होकर पीड़ित ने कलेक्टर से शिकायत की है। और कलेक्टर के समक्ष सारी घटना बताई।

बहीं चपरासी ने कलेक्टर से माफी मांगी कि सर, मुझसे गलती हो गई, आगे से ऐसा नहीं होगा। मैं आपसे क्षमा चाहता हूं, किसी छात्रा के साथ ऐसा नहीं करूंगा। लेकिन कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए पीजी कॉलेज में टेंपरेरी पदस्थ चपरासी से कहा कि तुम्हारे फीस जमा न करने से छात्रा का साल बर्बाद हुआ है। इसलिए तुम पर कार्रवाई होगी और उन्होंने प्रोफेसर को एफआईआर कराने के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार छात्रा सलोनी शाक्य उम्र 18 साल निवासी सेसईपुरा ने अपनी परेशानी बताते हुए कलेक्टर को बताया कि महाविद्यालय में उसने प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए फीस जमा करने अपने मुंह बोले मौसा कॉलेज के चपरासी दिलीप शाक्य को दो बार 1150 रुपए दिए। उसने बताया कि पहले साल में तुम्हारा प्राइवेट एडमिशन होगा और दूसरे साल में तुम रेगुलर हो जाओगी। लेकिन जब मैंने ऑनलाइन सेंटर जाकर देखा तो मेरा एडमिशन था ही नहीं। जबकि मैं फीस दो बार अपने मुंह बोले मौसा को दे चुकी हूं। कॉलेज प्रबंधन को भी इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।

इसलिए जब मैंने पता किया तो पोर्टल पर खुद का एडमिशन ही नहीं पाया।इससे मेरा पूरा 1 साल खराब हो गया है। इसकी भरपाई अब कैसे होगी। इसलिए मेरी इच्छा है कि गलत ढंग से धोखाधड़ी करने वाले चपरासी पर कार्रवाई हो, ताकि अन्य छात्र छात्रा बच सके। कलेक्टर ने मौके पर कॉलेज प्रबंधन और चपरासी को बुलवाया और जब सामना हुआ तो चपरासी ने छात्र को पैसे लौटाते हुए कहा कि वह आगे से ऐसा नहीं करेगा। लेकिन कलेक्टर इससे संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने चपरासी पर कार्यवाही करने का आदेश दिया हैै।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *