पत्नि और दामाद रच रहे थे हत्या की साजिश : युवक ने स्वयं ही जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

शिवपुरी। खबर शहर के फतेहपुर क्षेत्र से है जहां निवासरत एक युवक ने मंगलवार को अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जिसकी सूचना पर से मौके पर पंहुची पुलिस ने युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। बता दें कि उपचार के बाद युवक ने पत्नी और दामाद के खिलाफ शिकायत की है। युवक का कहना है कि पत्नी और दामाद मेरी हत्या की साजिश रच रहे थे जिसे मैंने चुपके से सुन लिया था। जिसके चलते मैने खुद ने अपना जीवन समाप्त करने के लिए जहर खा लिया था।
युवक के बताया कि वह राजस्थान का रहने वाला है। जिस महिला के साथ रह रहा है उसके पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद वह दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे थे। उसकी पत्नी के पहले पति की चार बेटियां भी थी जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है। वहीं, दो बेटियां साथ रह रहीं थीं। जिनकी वह सौतेले पिता के रूप में परवरिश कर रहा था। पीड़ित ने बताया कि मेरा दामाद घर आया हुआ था रात के उसे मैंने बेटी के साथ देख लिया था। यह बात मैंने अपनी पत्नी को भी बताई थी लेकिन बदनामी न हो इसलिए मेरी पत्नी ने चुप रहने की बात कही थी लेकिन मैंने इस बात का विरोध किया था।
इसके बाद मेरी पत्नी ने अपने दामाद के साथ मुझे मारने की साजिश रची। दोनों के बीच हुई बातचीत को मैंने सुन किया था। मैं बीमार भी रहने लगा था इसीलिए मेरी पत्नी मेरी हत्या करती या करवाती इससे पहले मैंने सुसाइड करने की कोशिश की। इस मामले में कोतवाली प्रभारी विनय यादव ने बताया कि युवक द्वारा आरोप लगाए गए हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।