नौहरीकलां गांव में बेची जा रही है जहरीली कच्ची शराब, जनसुनवाई में एकजुट होकर पहुंची महिलाएं

शिवपुरी। आज शिवपुरी कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में शहर से सटे नौहरीकलां गांव की महिलाओं ने पहुंचकर जहरीली शराब के कारोबार को बंद कराने की मांग की है। महिलाओं का कहना था कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है। इसके बावजूद न ही आबकारी विभाग ने कार्रवाई की और न ही पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने बालों को पकड़ा है।
महिलाओं का कहना था कि हम जैसे-तैसे मजदूरी कर गुजर बसर कर रहे हैं लेकिन क्षेत्र के कई मजदूर उक्त जहरीली शराब पीकर पैसा और अपने शराब को बर्बाद कर रहे हैं। हमारे क्षेत्र में बंजारों द्वारा खुलेआम कच्ची जहरीली शराब बेची जा रही है जिससे गांव का माहौल काफी खराब हो रहा है।
महिलाओं ने शिकायती आवेदन के माध्यम से चेतावनी दी है कि आगे भी कच्ची शराब से किसी के भी परिवार में घटना घटित हो सकती है। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन की होगी। महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से पहले भी आदिवासी की मौत हो चुकी है। ऐसे में अब आगे कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसलिए कलेक्टर से क्षेत्र में बेची जाने वाली कच्ची शराब पर रोक लगाने की मांग की है।
