घर के बाहर खडी बाईक चुरा ले गए चोर,CCTV में कैद चोर- BAIRAD NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के जरियाकलां गांव से आ रही है। जहां बीती रात्रि एक अज्ञात चोर ने घर के बाहर खडी एक बाईक को चोरी कर लिया है। यह चोरी की बारदात घर के बाहर लगे सीसीटीव्ही में कैद हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस ने सीसीटीव्ही के आधार पर आरोपीयों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस थाने में शिकायत करते हुए चरत पुत्र श्रीपाल परिहार उम्र 28 साल निवासी जरियकला ने चोरी की रिपोर्ट बैराड़ थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बैराड़ कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोर बाइक को ले जाता हुआ नजर आया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *