PS HOTAL की गंदगी से परेशान कॉलोनीबासी जनसुनवाई में पहुंचे,रोड बनबाने की भी रखी मांग

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में चुनाव के चलते बीते लगभग तीन माह से बंद जनसुनवाई को अब चुनाव खत्म हो जाने पर शुरू होते ही आज होटल पीएस रेसीडेंसी के संचालक की शिकायत करने वार्ड क्रमांक 7 के लोग जनसुनवाई में पहुंचे। इस दौरान कॉलोनी बासियों ने होटल संचालक पर गंदगी फैलाने के आरोप लगाए है। इसके साथ ही इस रोड को दलदल में तब्दील होने के चलते यहां से नहीं निकलपाने की बात कही है।

कलेक्टर से शिकायत करते हुए संजय सांड ने बताया है कि हमारे क्षेत्र में सीवर से लेकर सिंध जलावर्धन योजना के तहत लाइन बिछ चुकी है। इसके अतिरिक्त गैस पाइप लाइन भी बिछाई जा चुकी है, लेकिन अब तक मंजूर होने के बाद भी सड़क के निर्माण कार्य को शुरू नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर पीएस होटल का संचालक सड़क पर गंदा पानी फैलाकर कॉलोनी वासियों की मुसीबतों को और बढ़ाने का काम कर रहा है।

कॉलोनी की रहने वाली मीनू शर्मा ने बताया कि सड़क पर होटल संचालक द्वारा फैलाए गए गंदे पानी से हुई कीचड़ के चलते वह गिरकर घायल भी हो चुकी हैं। होटल संचालक से गंदा पानी नहीं फैलाने को कहा लेकिन उसने बात नहीं मानी। अब होटल संचालक दिन की जगह रात में पानी फैला रहा है। इसके चलते सुबह सड़क कीचड़ से भरी मिलती है। सुबह स्कूल जाते समय बच्चों को भी परेशान होती है। आज सभी कालोनी वासियों ने मिलकर कलेक्टर से जल्द सड़क निर्माण और होटल संचालक द्वारा फैलाए जा रहे पानी पर रोक लगाने की मांग की है।

यहां बता दें कि पीएस होटल संचालक की पूर्व में भी अवैध रूप से उत्खनन करने के कारण दीवारों में आई दरारों की शिकायत दर्ज कराई जा चुकी हैं। कॉलोनी के रहने वाले संजय सांड ने बताया कि हमारी कॉलोनी में सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो सका है इसके साथ ही कच्ची सड़क पर पीएस होटल के फैलाई जा रहे गंदगी और गंदे पानी के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *